Responsive Advertisement

बिजली बिल कैसे चेक करें बिजली का बिल कैसे देखें: How to Check Bill of Electricity Bijli Bill Kese Dekhe Mp 2024 



मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें:

हेलो दोस्तों आज टेक्नोलॉजी और डिजिटल दौर में अपना बिजली का बिल अपने मोबाइल फोन से 2 मिनट के अंदर देख सकते है तथा उसे जमा कर सकते हैं। अब आपको किसी भी विधुत कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा कोई बिजली बिल प्रदान नहीं किया जाएगा। अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी है तो आज के दौर पर बिजली बिल आपकी आईवीआरएस नंबर के साथ आपके मोबाइल नंबर पर sms कर दिया जाता है। 

आप बिजली बिल की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना बिजली बिल देख सकते तथा उसकी रेटिंग देख सकते हैं। साथ ही बिजली बिल जमा कर सकते है। बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता है कि ऑनलाइन बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें तथा कैसे जमा करते हैं। जिस कारण बस वह अपना बिजली बिल समय से पहले जमा नहीं कर पाते हैं। आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि (Bijali Bill Kaise Check Kare) बिजली बिल कैसे देखें। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

Table of content

मध्य प्रदेश में इन तीन विधुत कंपनियों द्वारा बिजली बिल सप्लाई किया जाता है जो निम्नलिखित है। 

1.MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड)

2.MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड)

3.MPMKVVCL (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड)


बिजली का बिल कैसे देखें: 


बिजली का बिल देखने के लिए आपके पास बिजली का बिल ग्राहक आईडी नंबर तथा आईआरबीएस नंबर होना जरूरी है तथा आपका मोबाइल नंबर बिजली बिल से लिंक होना चाहिए। जिससे आप इन सारे प्लेटफार्म उपयोग करके बिजली बिल देख सकते हैं जैसे:- Phone Pe,Google Pe, Paytm  तथा बिजली वद्युत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपना बिजली बिल देख सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं।

MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड) बिजली बिल कैसे चेक करें विधुत आधिकारिक वेबसाइट से:


यदि आप मध्य प्रदेश के पूर्व क्षेत्र से आते हैं तो आप कुछ इस प्रकार अपने बिजली बिल को देख सकते हैं।

मध्य प्रदेश का बिजली बिल चेक करने के लिए मध्य प्रदेश विधुत आधिकारिक वेबसाइट से (How to Check Bill of Electricity) बिजली का बिल कैसे देखें पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी है जिसे फॉलो कर कर आप अपना बिजली बिल बड़ी आसानी से देख सकते हैं।

Step:- 1 सबसे पहले आपको गूगल ओपनकर लेना है गूगल ओपन करने के बाद मध्य प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट MPEZ (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) को सर्च कर लेना है तथा इसे ओपन कर लेना है। 

Step:- 2 ओपन करने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिस पर IVRS NUMBER (कंजूमर नंबर) को डाल देना है और फिर I'm not a robot के चेक बॉक्स पर टिक कर देना है उसके बाद Click to proceed पर क्लिक कर देना है।

Step:- 3 अब आप देख सकते हैं की consumer की सारी जानकारी दिखाई दे रही है आप अपना एक बार नाम और कंज्यूमर नंबर चेक कर ले। थोड़ा सा स्क्रॉल करें अब आपके सामने बिजली बिल अमाउंट दिखाई देगा। तथा बिजली बिल डाउनलोड करने का एक ऑप्शन मिलेगा। 

Step:- 4 बिजली बिल डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके बिजली बिल डाउनलोड पीडीएफ फॉर्मेट पर कर सकते हैं जो की आपके mobile phone के डाउनलोड फोल्डर में जाकर बड़ी आसानी से सेव हो जाएगी। 

MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत  वितरण कंपनी लिमिटेड) बिजली बिल कैसे चेक करें विधुत आधिकारिक वेबसाइट से:


यदि आप मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र से आते हैं तो आप कुछ इस प्रकार अपने बिजली बिल को देख सकते हैं।

Step:- 1 सबसे पहले आपको गूगल ओपनकर लेना है गूगल ओपन करने के बाद मध्य प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट MPWZ(Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) को सर्च कर लेना है तथा इसे ओपन कर लेना है। 

Step:- 2 मेनू मे दिए ऑनलाइन बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step:- 3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन देखेंगे जिसमें से आपको (Retail Bill Payment LT) एलटी रिटेल बिल भुगतान पर क्लिक करना है।

Step:- 4 अब आप देख सकते हैं कि आपके सामने एक बॉक्स आया होगा अपना IVRS नंबर डाल कर View & Pay Energy Bill ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना बिजली बिल बड़ी आसानी से देख डाउनलोड कर सकते हैं।

MPMKVVCL (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत  वितरण कंपनी लिमिटेड) बिजली बिल कैसे चेक करें विधुत आधिकारिक वेबसाइट से:


यदि आप मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र से आते हैं तो आप कुछ इस प्रकार अपने बिजली बिल को देख सकते हैं।

Step:- 1 सबसे पहले आपको गूगल ओपनकर लेना है गूगल ओपन करने के बाद मध्य प्रदेश आधिकारिक वेबसाइट MPEB (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd.) को सर्च कर लेना है तथा इसे ओपन कर लेना है। 

Step:- 2 अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसे थोड़ा सा स्क्रॉल करके Electricity Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


Step:-3 इसके बाद Click Here to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें तो ऑप्शन दिखाई देंगे 1 Account No.IVRS Number 2 Mobile Number 

Step:-4 आप आपको किसी एक ऑप्शन का चयन कर लेना है तथा चुने हुए ऑप्शन पर निश्चित जानकारी दर्ज करें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

Last Words#👍🏻 

I Hope ये Post आपको अच्छी लगी होगी. कही Problem हुई होगी तो मुझे Comment कीजिए जिससे में आपकी Problem को solve कर सकूँ ।

Leave a Comment ....🖊️🖋️

I Hope Like You Post ❣️



Also Read:- 

3 Comments

Post a Comment